NSUI Protest : राजस्थान यूनिवर्सिटी के बाहर जोरदार प्रदर्शन, पुलिस से तीखी बहस के बाद 12 से ज्यादा कार्यकर्ता गिरफ्तार

Picture of thebawal

thebawal

NSUI Protest : गुरुवार को जयपुर स्थित राजस्थान यूनिवर्सिटी के बाहर एनएसयूआई (NSUI) के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने तकरीबन 12 से अधिक कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया. प्रदर्शनकारी आरयू (Rajasthan University) के गेट से कूदकर जेएलएन मार्ग की ओर जाने की कोशिश कर रहे थे. इसके चलते कार्यकर्ताओं और पुलिस बल के बीच जोरदार बहस हो गई. इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया. एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ के नेतृत्व में ये प्रर्दशन हुआ. जिसके चलते सूबे की राजधानी जयपुर में हंगामा मच गया.

NSUI प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ दो दिन पहले ही हुए थे रिहा

आपको बता दें, कि दो दिन पहले ही भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ के प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ जमानत पर रिहा हुए थे. उन्होंने कल प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के साथ राजभवन के लिए मार्च किया था. उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने  वाटर कैनन का उपयोग किया था. वहीं, उन्होंने आज कई कार्यकर्ताओं के साथ राजस्थान यूनिवर्सिटी के बाहर प्रदर्शन किया. इस प्रर्दशन के बाद तकरीबन 12 से अधिक कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है.  इस प्रदर्शन के कुछ वीडियो क्लिप इंटरनेट पर बड़ी तेटी से वायरल भी हो रहे हैं, जिनमें हुई हैं, जिनमें एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ को पुलिस बल बैरिकेड से खींचकर नीचे उतारते हुए देखी जा सकती है.

 विनोद जाखड़ ने पुलिस पर परेशान करने का लगाया आरोप

विनोद जाखड़ ने एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा, ” केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान के विरोध में @NSUIRajasthan ने राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए उनका पुतला दहन किया. इस दौरान पुलिस ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए @NSUIRajasthan के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया और कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया. तानाशाही सरकार के इशारे पर पुलिस हमें लगातार परेशान कर रही है और हमारे लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन कर रही है. लेकिन NSUI का संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक इस अन्यायपूर्ण शासन का अंत नहीं हो जाता और हमारे आदर्श बाबा साहेब के विचारों को सुरक्षित और सम्मानित नहीं किया जाता’’.

ये भी पढ़े: प्रदेश में बड़ी ठगी, हैकर्स ने सरकारी sso आईडी हैक कर बाड़मेर के 3000 किसानों के बैंक खातों में जोड़ा अपना नाम

thebawal
Author: thebawal

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Bilaspur Happening.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स