Jaisalmer : राजस्थान के जैसलमेर में फरारी-वर्ल्ड और दुनिया का सबसे बड़ा खजूर फार्म बनेगा. इससे बनने में 3 साल का समय लगेगा. मार्च 2025 में इस पर काम शुरू होगा जो 2027 तक चलेगा. इस प्रोजेक्ट में करीब 5 हजार करोड़ रुपये की लागत आएगी. इसके बाद दुबई जैसा लुत्फ जैसलमेर के धोरों में भी उठाया जा सकेगा.
जैसलमेर में टूरिज्म के इस प्रोजेक्ट को लेकर राजस्थान सरकार और जयपुर की प्राइवेट कंपनी के बीच MOU हुआ है. इससे जैसलमेर में हर साल करीब 5 करोड़ टूरिस्ट को लाने का प्लान है जिससे 2 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा.
10 हजार एकड़ जमीन पर होगा निर्माण
वर्तक इन्फ्रास्ट्रक्चर के कृष्ण कुमार टाक ने बताया कि जैसलमेर में करीब 10 हजार एकड़ जमीन पर फरारी वर्ल्ड, ग्लोबल विलेज, होटल, मार्केट, रिसॉर्ट और एडवेंचर एक्टिविटी के लिए निर्माण करेंगे. हमने इसके लिए जैसलमेर जिले में रेगिस्तान वाली जगह की तलाश शुरू कर दी है. बहुत जल्द प्रोजेक्ट लगाने का काम शुरू किया जाएगा.
9 हजार एकड़ में बनेगा खजूर फार्म हाउस
जैसलमेर में बनने वाले इस प्रोजेक्ट में 10 हजार एकड़ जमीन ली जाएगी. करीब 9 हजार एकड़ जमीन पर खजूर का फॉर्म हाउस तैयार किया जाएगा जिसमें 5 लाख खजूर के पेड़ लगाए जाएंगे. बाकी 1 हजार एकड़ जमीन पर मिनी दुबई की तर्ज पर पर्यटन के सभी काम शुरू किए जाएंगे.
पार्क में क्या-क्या रहेगा खास?
1 हजार एकड़ एरिया में 250 रूम की होटल और 250 रूम का रिसोर्ट बनेगा. इस पार्क में 120 लग्जरी टेंट, 2 मैरीज गार्डन, 1 हेलीपैड और एयर स्ट्रिप भी होगी, ताकि सैलानियों को सीधे एयरपोर्ट से यहां लाया जा सके.
