Jaisalmer : जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के कर्मचारियों ने बुधवार को काली पट्टी बांधकर बिजली निगम में निजीकरण का विरोध किया. यह प्रदर्शन जैसलमेर बिजली निगम में एईएन ऑफिस के बाहर किया गया. बिजली कर्मचारियों ने प्रदेश में बिजली के क्षेत्र में उत्पादन, प्रसारण और निगमों में किए जा रहे निजीकरण के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करवाया.
यह विरोध प्रदर्शन राजस्थान विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर किया गया. संघर्ष समिति के महिपाल सिंह ने बताया कि सभी डिस्कॉम में विद्युत केन्द्रों का संचालन, कमीशनिंग फीडर, ट्रंकी बेसिस स्कीम, मीटरिंग, बिलिंग व कलेक्शन के नाम पर निजीकरण करने का काम किया जा रहा है जिसे बंद किया जाना चाहिए.
ओपीएस लागू करने की भी मांग
बिजली निगम के कर्मचारी पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू करने की भी मांग कर रहे हैं. लेकिन सरकार की ओर से कोई सुनवाई नहीं हो रही है. कर्मचारियों ने निगम में निजीकरण बंद करने और ओपीएस लागू करने की मांग की है. वहीं, मांगे नहीं माने जाने पर आन्दोलन को और तेज करने की चेतावनी दी है. कर्मचारियों ने बताया कि वे 16 दिसंबर को एमडी ऑफिस जोधपुर के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे.
