Jaisalmer : जैसलमेर के एक घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई जिससे घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. आसपास के लोगों ने मिलकर करीब 45 मिनट में आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक घर में रखा सब सामान जल चुका था. हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानी नहीं हुई.
यह हादसा फलसूण्ड थाना क्षेत्र के मानासर ग्राम पंचायत के कालमों भीलों की ढाणी में बीती रात हुआ. आग मजदूर गोरखाराम के घर पर लगी थी. आग लगने के समय गोरखाराम अपने 5 बच्चों समेत घर में ही मौजूद था. आग लगने की जानकारी मिलने पर फलसूंड थाना पुलिस भी मौके पर आई और घटना की जानकारी ली.
घर में आग लगते देख बाहर भागा पूरा परिवार
घर में लगी आग को देख गोरखाराम परिवार के सभी लोगों को लेकर बाहर भागा. पड़ोसियों ने आग को देखा तो सभी पानी और मिट्टी डालने लगे और करीब 45 मिनट में आग पर काबू पाया. ग्रामीणों ने गोरखाराम के घर में हुए नुकसान के कारण सरकार से उसे सहायता दिलवाने की मांग की है.
