Jaisalmer : नवनियुक्त ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कुन्दन लाल कुमावत का किया गया स्वागत

Picture of thebawal

thebawal

Jaisalmer : जैसलमेर जिला कांग्रेस कमेटी के जैसलमेर ब्लॉक के नवनियुक्त अध्यक्ष कुन्दन लाल कुमावत का गुरुवार को शहर में स्वागत किया गया. कुमावत ने जिला कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर के घर जा कर मुलाकात की वहां जिलाध्यक्ष तंवर ने माला, साफा पहनाकर और शाल ओढ़ाकर ब्लाक अध्यक्ष का स्वागत किया.

इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष कुंदन लाल कुमावत को जिलाध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर ने सक्रियता पूर्वक कार्य करने और संगठन को मजबूत करने के लिए ज़मीनी स्तर पर जनसंपर्क करने के लिए कहा. 

पूर्व विधायक रूपाराम के घर भी हुआ स्वागत

उम्मेद सिंह तंवर के घर स्वागत होने के बाद पूर्व विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस सदस्य रूपाराम धनदेव के निवास पर पूर्व विधायक रूपाराम धनदेव, प्रदेश कांग्रेस सदस्य जानब खान, सुमार ख़ान कंधारी, नगर अध्यक्ष धर्मेन्द्र आचार्य, कमलेश छंगाणी और उपेन्द्र आचार्य आदि ने माल्यार्पण कर साफा पहनाकर और शाल ओढ़ाकर कुमावत का स्वागत किया.

इस अवसर पर पार्टी के कई पदाधिकारी रहे मौजूद

इस अवसर पर जिला कांग्रेस महासचिव रुपचंद सोनी, सोशल मीडिया प्रमुख दिलिप सिंह सोलंकी ब्रहमसर, भरत श्रीमाली, समुन्द्र खां सोनू और पुरुषोत्तम प्रजापत आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत किया.

thebawal
Author: thebawal

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Bilaspur Happening.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स