Jaisalmer : विंड मिल से 8 महीने पहले चुराए थे तार, अब जाकर चढ़ा पुलिस के हत्थे

Jaisalmer Wires were stolen from the wind mill 8 months ago now the police got caught
Picture of thebawal

thebawal

Jaisalmer : पवन ऊर्जा संयंत्र से तार चोरी करने के बाद आरोपी निजाम खान 8 महीने से फरार चल रहा था. आखिरकार तकनीकी मदद और मुखबिरों की मदद से जैसलमेर जिले की खुहड़ी थाना पुलिस ने उसे पकड़ने में सफलता हासिल कर ली है. निजाम खान को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया. वहीं बाकी आरोपियों को भी पकड़ने के लिए पुलिस की तलाश जारी है.

खुहड़ी थाना प्रभारी भारमल ने बताया कि निजाम खान और अन्य लोगों ने 3 मार्च को विंड मिल से तार चुराए थे. वह इस मामले में पिछले 8 महीने से पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहे थे. अब जाकर आरोपी निजाम खान पुलिस के हत्थे चढ़ा है.

विंड मिल से तार चुराने में 7-8 लोग थे शामिल

4 मार्च 2024 को गजेंद्र सिंह नामक व्यक्ति ने थाने में दी शिकायत में बताया था कि वो सिक्योरिटी इंचार्ज के तौर पर सुजलोन ग्लोबल सर्विसेज लिमिटेड में काम करता है. 3 मार्च 2024 की रात को विंड मिल संख्या जे-221 से बिना नम्बरी एक बोलेरो पिकअप एवं एक गेटवे गाड़ी आई. उसमें सवार 7-8 लोगों ने विंड मिल से केबल चोरी की और फरार हो गए.

thebawal
Author: thebawal

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Bilaspur Happening.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स