Jaisalmer : रामदेवरा में सोमवार को मेला चौक के पास स्थित एक पुरानी धर्मशाला पर एक युवक ने दावा ठोक दिया. 18 वर्षीय स्थानीय युवक प्रदीप सेन ने वहां पहुंचकर धर्मशाला के गेट पर ताला लगा दिया और हंगामा किया. बाद में जब संचालक ने पट्टा दिखाया तो पुलिस ने आकर गेट खुलवा दिया.
दरअसल, रामदेवरा के मेला चौक के पास झूला पालना जाने वाली सड़क पर स्थित यह धर्मशाला राठी समाज की है. यह करीब 85 साल पुरानी धर्मशाला है. पुरानी होने के कारण यह जर्जर हालत में है. सोमवार को वहां पर युवक ने किराएदार को बाहर निकाल कर धर्मशाला के गेट पर ताला लगा दिया.
युवक का दावा- मेरे पूर्वज यहां रहते थे
युवक ने दावा किया है कि यह धर्मशाला उसकी है और उसके पूर्वज यहां रहते थे. हंगामा होने पर धर्मशाला के संचालक ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद रामदेवरा थानाधिकारी शंकरलाल पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और धर्मशाला के संचालक द्वारा पट्टा दिखाने पर गेट खुलवाया.
