जैसलमेर में दिखने लगी सर्दी की रंगत, इस सीजन में पहली बार 14.1 डिग्री तक लुढ़का पारा

Picture of thebawal

thebawal

Jaisalmer Weather : स्वर्णनगरी जैसलमेर में धीरे-धीरे सर्दी की रंगत दिखने लगी है. बुधवार को न्यूनतम तापमान 14.1 डिग्री दर्ज किया गया जो इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा. अब देखने में आ रहा है कि शहर का तापमान लगातार गिर रहा है. इस तरह से कुछ दिनों में कड़ाके की सर्दी देखने को मिलने लगेगी.

मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को जैसलमेर का अधिकतम तापमान 30.7 और न्यूनतम 14.1 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं मंगलवार को यह क्रमश: 31.0 और 15.4 डिग्री रहा. दोनों रातों के न्यूनतम तापमान में 1.3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. 

रात में हल्के ऊनी कपड़े पहनने लगे हैं लोग

जैसे-जैसे जैसलमेर में सर्दी बढ़ती जा रही है वैसे वैसे रात के समय घर से निकलने वाले लोग अब हल्के ऊनी कपड़े पहनने लगे हैं. शादी समारोहों के चलते लोगों को देर रात घर से बाहर रहना पड़ रहा है और इस दौरान उन्हें गर्म कपड़ों की जरूरत महसूस होने लगी है. हालांकि, दिन में धूप खिलने से मौसम खुशगवार बना हुआ है.

thebawal
Author: thebawal

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Bilaspur Happening.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स