Jaisalmer : जैसलमेर के बईया ओरण को लेकर चल रहे आंदोलन को लेकर कोर्ट ने प्रसंज्ञान लिया है. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश (एडीजे) किशोर कुमार तालेपा ने जिला कलेक्टर प्रताप सिंह को पत्र लिखकर मामले की तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है.
एडवोकेट मदन सिंह सोढ़ा ने मामले को लेकर बताया कि बईया गांव में ओरण की जमीन को लेकर ग्रामीण आंदोलन कर रहे हैं. इस पर कलेक्टर से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी गई है.
कलेक्टर को लिखे पत्र में क्या है?
एडीजे किशोर कुमार तालेपा ने जिला कलेक्टर प्रताप सिंह को पत्र में लिखा है कि “विगत दिनों में न्यूजपेपर्स से यह पता लगा है कि बईया गांव में निजी कंपनी ग्रिड सब स्टेशन बना रही है और गांववाले ओरण बचाने की मांग कर रहे हैं. इस भूमि पर सोलर प्लांट लगने से गर्मी बढ़ने, सांस्कृतिक धरोहर तथा पर्यावरण को क्षति पहुंचने की भी आशंका है. विवाद की वस्तुस्थिति से इस कार्यालय को अवगत करवाने का श्रम करें ताकि कानून के मुताबिक आगे की कार्यवाही की जा सके.”
क्यों हो रहा है सोलर प्लांट का विरोध ?
बईया गांव में निजी कंपनी का सोलर प्लांट बनने वाला था जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे हैं. शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी भी धरनास्थल पर पहुंचे थे जिनकी प्रशासन के साथ बहस हो गई. इस दौरान पुलिस की तरफ से शिव विधायक पर राजकार्य में बाधा डालने का केस भी दर्ज किया गया है.
