Jaisalmer : बइया ओरण मामले में रविन्द्र सिंह भाटी के बाद अब जैसलमेर से विधायक छोटूसिंह भी मैदान में कूद गए हैं. छोटू सिंह भाटी सोमवार को धरनास्थल पर पहुंच गए. जहां उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की. इस मामले को लेकर उन्होंने जेसलमेर जिला कलेक्टर से भी फोन पर बात की.
दरअसल, ओरण बचाने की मांग को लेकर बइया गांव के लोग करीब 15 दिनों से धरना दे रहे हैं. ग्रामीण कंपनी के सोलर प्लांट का विरोध कर रहे हैं. इस विरोध में शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी भी शामिल है. लेकिन अब जैसलमेर एमएलए छोटू सिंह भाटी भी ओरण मामले में कूद गए हैं.
सोलर प्लांट को 3-4 किमी दूर लगाने की मांग
बइया गांव में सोमवार को धरने पर पहुंचे जैसलमेर विधायक ने कलेक्टर से प्लांट को गांव से 3-4 किमी दूर लगाने की बात कही. उन्होंने बताया कि सोलर प्लांट से गर्मी बढ़ जाएगी इसलिए इसे दूर लगाया जाए. इसके साथ ही एमएलए छोटू सिंह भाटी ने बइया गांव के भूखंडों का पटवारी से रिमेजरमेंट करवाने को भी कहा.
