Jaisalmer : पूर्व MLA और गांधीवादी नेता गोवर्धन कल्ला की प्रतिमा का 19 नवंबर को होगा अनावरण

Picture of thebawal

thebawal

Jaisalmer : जैसलमेर के पूर्व विधायक गोवर्धन कल्ला की स्थानीय एयरफोर्स चौराहा के पास स्थापित आदमकद प्रतिमा का अनावरण 19 नवम्बर को प्रात: 11 बजे किया जाएगा. उन्हें रेगिस्तान के गांधी के रूप में जाना जाता है. पूर्व विधायक कल्ला को सर्व समाज की तरफ से श्रद्धांजलि देने के लिए यहां प्रतिमा की स्थापना की गई है.

नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने बताया कि गोवर्धन कल्ला ने जीवनभर जैसलमेर समेत समूचे पश्चिमी राजस्थान के विकास और यहां की जनसमस्याओं के समाधान के लिए काम किया है. उनकी प्रतिमा का अनावरण मंगलवार को किया जाएगा.

नेता और प्रशासनिक अधिकारी भी होंगे शामिल

मंगलवार को प्रतिमा के अनावरण समारोह में राजनीतिक नेताओं व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. इसके साथ ही सैकड़ों की संख्या में आमजन भी उपस्थित होकर पूर्व विधायक की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

thebawal
Author: thebawal

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Bilaspur Happening.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स