IAS Tina Dabi : राजस्थान के देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर उपचुनाव में वोटिंग के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एसडीएम को थप्पड़ मार दिया था. इसके बाद से घटना को लेकर बवाल मचा हुआ है. काफी तनाव भरे माहौल के बीच पुलिस ने नरेश मीणा को अरेस्ट भी कर लिया है. वहीं प्रदेशभर में अधिकारियों और कर्मचारियों ने पेनडाउन हड़ताल की घोषणा कर दी है. इस बीच बाड़मेर (Barmer) कलेक्टर और आईएएस अधिकारी टीना डाबी की भी इस मामले पर प्रतिक्रिया सामने आई है.
गुरुवार को आरएएस असोसिएशन के सदस्यों ने नरेश मीणा के खिलाफ आईएएस टीना डाबी ने को ज्ञापन सौंपा था. इस दौरान टीना डाबी ने कहा कि हम भी आपके साथ हैं. एक ऑन ड्यूटी ऑफिसर के साथ ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए थी. आईएएस असोसिएशन के सदस्यों ने भी घटना को लेकर ज्ञापन सौंपा है.
नरेश मीणा ने एसडीएम पर लगाए आरोप
निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा भी अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि वोटिंग के दौरान मालपुरा के एसडीएम ने अपने हिसाब ने तीन वोट डलवाएं जबकि यहां के गांववाले समरावता को देवली उपखंड में शामिल करने का विरोध कर रहे हैं. यह पहले उनियारा में था. इस बात को लेकर ग्रामीणों ने वोटिंग का बहिष्कार किया था.
कैसे घटित हुआ ये थप्पड़ कांड?
नरेश मीणा के द्वारा मालपुरा एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारने की घटना देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र के समरावता मतदान केंद्र पर हुई. बुधवार दोपहर को मतदान चल रहा था. इस दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा अपने समर्थकों के साथ मतदान केंद्र पर घुसने का प्रयास करने लगे. पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं रुके. इस दौरान मीणा वोटिंग रूम में जाकर कुछ देर बाद बाहर निकले और वहां तैनात मालपुरा एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया. बाद में पुलिस नरेश मीणा को पकड़कर साइड में ले गई.
