गोल्डन सिटी जैसलमेर में अब सर्दी ने दस्तक देना शुरू कर दिया है. पिछले 2 दिन से तापमान 20 डिग्री से नीचे होने के कारण अब लोगों को गर्मी से भी राहत मिल गई है. धीरे-धीरे लोगों को अब सर्दी का अहसास होने लगा है. आगामी हफ्ते में पारा और गिरने की संभावना है.
पिछले 4 सालों में नवंबर के पहले पखवाड़े में सर्दी ने दस्तक दे दी हो. नवंबर के पहले पखवाड़े में न्यूनतम तापमान 12 से 15 डिग्री तक रहता था. लेकिन इस साल नवंबर के पहले हफ्ते में तापमान 18 डिग्री से नीचे नहीं पहुंचा है. इसका असर रबी की फसलों की बुवाई पर भी पड़ रहा है.
4 दिन मौसम रहेगा साफ, दूसरे पखवाड़े में गिरेगा पारा
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आगामी 4 दिनों तक जिले में मौसम साफ रहेगा. कृषि मौसम वैज्ञानिक अतुल गालव ने बताया कि न्यूनतम व अधिकतम तापमान में पिछले 1-2 दिन से गिरावट हुई है. आगामी 3-4 दिन बाद और तापमान में गिरावट होने की संभावना है. दूसरे पखवाड़े की शुरुआत में दिन का पारा 30 डिग्री से नीचे आने की संभावना है. वहीं रात के पारे में भी 2 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है.
कृषि मौसम वैज्ञानिक ने किसानों को दी ये सलाह
जैसलमेर में इस साल 4 लाख 84 हजार हेक्टेयर में रबी फसलों की बुवाई का लक्ष्य है. कृषि मौसम वैज्ञानिक अतुल गालव ने किसानों को सलाह दी है कि अधिकतम तापमान 30 डिग्री के नीचे आने के बाद ही जीरा व ईसबगोल की बुवाई करें.
