जैसलमेर (Jaisalmer News) के खुहडी थाना इलाके से बहुत ही दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां पर रात में घर के बाहर सो रहे बाप-बेटी पर अचानक बिजली का तार गिर गया जिससे वहां वे दोनों बुरी तरह झुलस गए. घायलों को तुरंत जवाहिर हॉस्पिटल ले जाया गया जहां दोनों का इलाज चल रहा है.
हादसे की जानकारी देते हुए पीड़ित रुगाराम (48) ने बताया कि वह और उसकी बेटी धर्मलता (14) डलाराम की ढाणी में घर के बाहर सो रहे थे. सुबह 4 बजे के आसपास घर के ऊपर से जा रहा बिजली का तार टूटकर उन पर गिर गयाा. बिजली के तार से करंट आ रहा था जिससे दोनों के हाथ-पेट आदि झुलस गए. हादसे से रुगागाम के घर के बिजली के उपकरण भी जल गए.
घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
हादसे के बाद ग्रामीणों में काफी गुस्सा है. उन्होंने बिजली घर के जीएसएस के आगे इकट्ठा होकर बिजली घर के खिलाफ प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली घर में कोई कर्मचारी नहीं रहता है. इससे पहले भी तार टूटने के हादसे हो चुके हैं. जीएसएस केवल ठेके के कर्मचारियो के भरोसे चल रहा है.
