जैसलमेर (Jaisalmer News) में लपकों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन वेलकम में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस थाना सम ने 3 लपकों को अरेस्ट किया है जो पर्यटकों को झूठे प्रलोभन देकर परेशान कर रहे थे. वे पर्यटकों को रोक रहे थे और उन्हें विजिटिंग कार्ड दिखाकर अपने साथ होटल चलने व सफारी के लिए तंग कर रहे थे.
सम थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि पकड़े गए तीन लपकों की पहचान जमशेर खान उर्फ जमला, निवासी सगरो की बस्ती सम, हसन खान व अयुब खान, निवासी कमाल की ढाणी रोजाणियो की बस्ती के रूप में हुई है.
ऑपरेशन वेलकम के तहत हुआ एक्शन
एसएचओ ओमप्रकाश ने बताया कि जैसलमेर एसपी के निर्देशानुसार ऑपरेशन वेलकम के तहत ये एक्शन किया गया. जैसलमेर में आने वाले इंटरनेशनल टूरिस्ट को लपकों द्वारा परेशान किया जाता है. इसलिए पुलिस समय-समय पर इनके खिलाफ अभियान चलाती है. इसी अभियान के तहत तीनों लपकों को गिरफ्तार किया गया है. इन्हें पकड़ने में सम थाना प्रभारी ओमप्रकाश, हैड कॉन्स्टेबल हुकमाराम, कॉन्स्टेबल मलकीत सिह, संतलाल, सोहनलाल, शंकरलाल, दोलत, कानाराम व राकेश शामिल रहे.
