Jaisalmer : बाल दिवस पर होगी जिला कांग्रेस की संगोष्ठी, आधुनिक भारत के निर्माण में नेहरू के योगदान पर होगी चर्चा

Picture of thebawal

thebawal

देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती को हर साल पूरे देश में बाल दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया जाता है. इस साल भी 14 नवंबर गुरुवार को उनका जन्मदिवस मनाया जाएगा. इसके लिए जैसलमेर (Jaisalmer) जिला कांग्रेस कमेटी ने भी तैयारियां कर ली हैं. बाल दिवस पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा.

जवाहरलाल नेहरू की 135वीं जयंती पर 14 नवम्बर को प्रातः 10.30 बजे जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय जैसलमेर में यह संगोष्ठी होगी जिसमें आधुनिक भारत के निर्माण में नेहरू का दृष्टिकोण और योगदान विषय पर चर्चा का आयोजन किया जाएगा.

जनप्रतिनिधि और कांग्रेस के पदाधिकारी भी होंगे शामिल

जिला कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के प्रवक्ता रुधदान झीबा ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर की अध्यक्षता में पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर आयोजित संगोष्ठी गुरुवार दिनांक 14 नवम्बर को प्रातः 10.30 बजे कांग्रेस कार्यालय में होगी. संगोष्ठी से पहले पंडित नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर कांग्रेसजनों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी. इस कार्यक्रम में ज़िला कांग्रेस के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधियों समेत कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता शामिल होंगे

thebawal
Author: thebawal

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Bilaspur Happening.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स