जोधपुर आ रही बस अचानक बन गई आग का गोला, खिड़कियों से कूदकर यात्रियों ने बचाई अपनी जान

Picture of thebawal

thebawal

Fire Accident : गुजरात से जोधपुर आ रही स्लीपर कोच एसी बस रविवार देर रात पाली जिले में अचानक आग का गोला बन गई जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. बस में शॉर्ट सर्किट होने से यह आग लग गई थी. हालत यह हो गई कि यात्रियों को खिड़कियों के कांच तोड़कर अपना सामान बाहर फेंककर कूदना पड़ा. समय रहते यात्रियों को बचा लिया गया वरना बड़ा हादसा हो जाता.

बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे. शॉर्ट सर्किट से इंजन में लगी आग बढ़ती गई और देखते ही देखते पूरी बस में फैल गई. जब तक फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची, आग की लपटों ने पूरी बस को घेर लिया था. सुमेरपुर और शिवगंज से दो फायर बिग्रेड आई थी. मौके पर पहुंचे फायर फाइटर भंवर देवासी, रूपेश, फायर मैन नरेन्द्र, संदीप, वाहन चालक प्रकाशचंद मावर ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. 

अचानक आग लगने से घबरा गए यात्री

जानकारी के अनुसार, बस गुजरात ट्रेवल्स की थी जो गुजरात से जोधपुर आ रही थी. पाली जिले के सुमेरपुर थाना इलाके में गांधी चौक के पास रात 12 बजे ड्राइवर को इंजन में आग नजर आई. उसने तुरंत बस को रोका. बस में अचानक आग लगने से यात्री घबरा गए. उनके साथ बच्चे भी थे जो सो रहे थे. सब यात्रियों को बस से बाहर निकालने के बाद उन्हें आगे के सफर के लिए दूसरी बस से भेजने की व्यवस्था की गई.

thebawal
Author: thebawal

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Bilaspur Happening.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स