14 नवंबर को मनाया जाएगा बालापीर दरगाह का सालाना ऊर्स

Picture of thebawal

thebawal

जैसलमेर (Jaisalmer News) में सौहार्द और आपसी भाईचारे का प्रतीक हजरत बालापीर का सालाना ऊर्स 14 नवम्बर 2024 जुम्मेरात को बडे ही अकीदत से मनाया जायगा. हजरत बालापीर दरगाह जैसलमेर में मुस्लिम और गैर-मुस्लिम दोनों मजहबों में गहरी आस्था ओर भाईचारे की मिसाल है.

14 नवंबर को हजरत बालापीर के सालाना ऊर्स के पाक मौके पर कुरानखानी का कार्यक्रम सुबह 9 बजे होगा. सुबह 11 बजे चादर शरीफ की रस्म होगी और दोपहर 12 बजे से लंगर तकसीम किया जाएगा. 

लोगों से बड़ी संख्या में शिरकत करने की अपील

हजरत बालापीर दरगाह कमेटी ने सभी अकीदतमंदों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यक्रम में शिरकत करने की गुजारिश की है.

thebawal
Author: thebawal

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Bilaspur Happening.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स