पर्यटकों को लुभाएगा हैरिटेज लुक में बन रहा जैसलमेर रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट की तरह मिलेंगी सभी लग्जरी सुविधाएं

Picture of thebawal

thebawal

जैसलमेर रेलवे स्टेशन (Jaisalmer Railway Station) को मॉडर्न लुक के साथ-साथ हेरिटेज लुक दिया जा रहा है जिससे यह यहां आने वाले देसी-विदेशी पर्यटकों को लुभाएगा. इसमें एयरपोर्ट की तर्ज पर सभी तरह की लग्जरी सुविधाएं भी होंगी. जैसलमेर रेलवे स्टेशन की पुरानी बिल्डिंग को तोड़कर नई बिल्डिंग बनाने का काम पिछले दो साल से चल रहा है जिसमें 140 करोड़ की लागत आएगी.

रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग को बनाने में 70 से ज्यादा इंजीनियर और 200 से ज्यादा मजदूर काम में लगे हैं. यह बिल्डिंग अगले साल तक तैयार हो जाएगी. इसका करीब 80 प्रतिशत से ज्यादा काम पूरा हो चुका है. बाकी का काम भी जल्द पूरा होने की उम्मीद है.

एयरपोर्ट की तरह होंगी सभी लग्जरी सुविधाएं

पीले पत्थरों से बन रही रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग में एयरपोर्ट की तरह सभी तरह की लग्जरी सुविधाएं होंगी. इसमें एंट्री और एग्जिट के लिए अलग-अलग एंट्री गेट, एयर कोनकॉर्स, कवर्ड प्लेटफॉर्म, लिफ्ट व एस्कलेटर, फुटओवर ब्रिज, सुसज्जित वेटिंग रूम, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, लाइटिंग और फूड कोर्ट भी बनेगा.

अब तक इतना काम हो चुका है पूरा

उत्तर पश्चिमी रेलवे क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जैसलमेर रेलवे स्टेशन की मुख्य इमारत को करीब 48000 वर्ग मीटर क्षेत्र में विकसित किया जाएगा. अभी तक इसमें स्टाफ क्वार्टर, एमसीओ, पार्सल, क्रू लॉबी एवं अन्य विभाग की बिल्डिंग निर्माण का काम पूरा हो गया है. प्लेटफार्म नंबर 3 की नई दीवार और प्लेटफार्म नंबर 2 व 3 पर शेल्टर, एफओबी व एयर कॉनकोर्स का काम भी कंप्लीट है. अब इसके इंटीरियर और अन्य फैसिलिटीज के विस्तार पर काम किया जा रहा है जो 2025 के अंत तक पूरा हो जाएगा.

यह भी पढ़ें:

thebawal
Author: thebawal

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Bilaspur Happening.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स