Jaisalmer : जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी के 7 खिलाड़ी राजस्थान टीम में सिलेक्ट हुए हैं. इन सभी खिलाड़ियों को जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी, कलेक्टर प्रताप सिंह व बीजेपी नेता हिम्मताराम चौधरी ने बधाई दी है. इनमें अजयराज सिंह 14 वर्षीय राजस्थान बास्केट बॉल टीम की कप्तानी करेंगे.
बास्केटबॉल कोच व जिला खेल अधिकारी राकेश विश्नोई ने भी सिलेक्ट होने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी है. सभी खिलाड़ी 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी बास्केटबॉल प्रतियोगिता 14 साल छात्र–छात्रा एवं 17 साल की छात्र वर्ग में हिस्सा लेंगे. इसका आयोजन राजनांद गांव, छत्तीसगढ़ में होगा.
14 वर्षीय टीम ने जीता था गोल्ड मेडल
राकेश विश्नोई ने बताया कि हाल ही में शिक्षा विभाग द्वारा बाड़मेर में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालयी बास्केटबॉल प्रतियोगिता 14 वर्ष में में अकादमी की टीम ने गोल्ड मेडल जीता था. उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के आधार पर अकादमी से 4 खिलाड़ियों का राजस्थान टीम में चयन हुआ था. इसमें अजय राज सिंह कप्तान राजस्थान टीम, मुकेश कुमार, शुभांशु एवं दिलीप कुमार 14 वर्षीय राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे.
17 साल की टीम ने जीता था सिल्वर मेडल
17 वर्षीय राज्य स्तरीय विद्यालयी बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन पाली में किया गया जिसमें जैसलमेर अकादमी की टीम ने सिल्वर मेडल जीता. इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अकादमी के खिलाड़ी मोहम्मद रज्जा, संस्कार सैनी एवं शैलेश कुमार मीणा का चयन राजस्थान की 17 वर्षीय टीम में हुआ है. सभी खिलाड़ियों को विधायक छोटू सिंह भाटी, कलेक्टर प्रताप सिंह व बीजेपी नेता हिम्मताराम चौधरी समेत कई नेताओं ने बधाई दी है.
