Jaisalmer : जैसलमेर के खुईयाला गांव की कायम की ढाणी के एक पशुपालक की 59 भेड़ एक साथ मृत मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. पशुपालक रोजे खान ने जंगली जानवर के हमले की आशंका जताई है. उनकी एक साथ 59 भेड़े मरने से रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है. वहीं अन्य पशुपालक भी इस घटना के बाद से दहशत में आ गए हैं.
दरअसल, पशुपालक रोजे खान की कुल 72 भेड़ें थी, जो चरने के लिए खुईयाला के निकट चारागाह की तरफ गई थी. 2 दिन बीत जाने के बाद भी जब भेड़े वापस नहीं आई तो उसने तलाश शुरू की. खुईयाला से करीब 3 किलोमीटर दूर एक स्थान पर उसे बड़ी संख्या में भेड़ें मृत मिली जिनके शरीर को पूरी तरह से नोचा हुआ था.
जब भेड़ों की गिनती की तो पशुपालक के उड़े होश!
रोजे खान ने जब भेड़ों की गिनती की तो 72 में से 59 भेड़ें मृत पाई गई. यह देखकर उसके होश उड़ गए. खुईयाला क्षेत्र के पशु पालकों को जब इस घटना का पता चला तो उनमें भी डर बैठ गया है. पशुपालकों ने जिला प्रशासन से अज्ञात जंगली जानवर का पता लगाने की गुहार लगाई है. अब वन विभाग की एक टीम इस मामले की जांच करेगी.
