Jaisalmer : जैसलमेर शहर की लक्ष्मीचंद सांवल कॉलोनी में एक युवक पर जानलेवा हमला करने वाले 3 युवकों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. पकड़े गए युवकों के नाम ओंकार सिंह (25), युवराज सिंह (23) व आईदान सिंह (24) है. 24 अक्टूबर को कई युवकों ने एक स्कूटी सवार पर जानलेवा हमला किया था. इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
शहर कोतवाली एसएचओ सवाई सिंह ने बताया कि इस मामले में पीड़ित हितेश गौड़ के भाई सांगीदान निवासी गौडा पाडा जैसलमेर ने पुलिस थाना कोतवाली में शिकायत दी थी. इसके बाद आरोपी युवकों में से तीन युवको को अरेस्ट किया गया है.
क्या है पूरा मामला?
पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार, 24 अक्टूबर सुबह करीब 7.30 बजे उसका भाई हितेश गौड उर्फ सोनू अपनी एक्टिवा लेकर घर से रवाना होकर लक्ष्मीचन्द सांवल कॉलोनी स्थित अपने शिव एक्वा आरओ प्लांट जा रहा था. तभी लक्ष्मीचन्द सांवल में सामने से देवेन्द्रसिंह, रविन्द्र सिहं, आईदानसिंह, लक्ष्मणसिंह, ओंकार सिंह व अन्य युवक मुंह पर कपड़ा बांधकर आ गए. उन्होंने हितेश का रास्ता रोककर एक्टिवा को टक्कर मारकर गिराया और गाड़ियों में रखे धारदार हथियार, सरिये, लाठियों आदि से पूर्व रंजिश के कारण हत्या करने की कोशिश की. उन सभी ने हितेश के दोनों पैर तोड़ दिए और शरीर के अन्य जगहों पर भी चोट आई.
