किडनैपिंग और लूट के 2 आरोपी अरेस्ट, जैसलमेर के टॉप 10 वान्टेड अपराधियों की लिस्ट में थे शामिल

Picture of thebawal

thebawal

Jaisalmer : जैसलमेर पुलिस ने यूनियन चौराहे पर एक युवक को किडनैप (Kidnapping Case) कर मारपीट करने और लूटने के 2 आरोपियों को पकड़ा है. दोनों बदमाश राजेन्द्र सिंह, निवासी दीप सिंह की ढाणी, सिहड़ार गांव व स्वरूप सिंह, निवासी पोछीणा गांव को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर पीसी रिमांड पर ले लिया. दोनों ही आरोपी जैसलमेर के टॉप 10 वांटेड अपराधियों की लिस्ट में शामिल थे. दोनों से पूछताछ कर पुलिस अन्य आरोपियों का पता लगाने में जुटी हुई है.

एसएचओ सवाई सिंह ने बताया कि मई 2024 को शहर कोतवाली में भुपेन्द्र निवासी अलवर ने शिकायत दी थी. उसने बताया था कि 25 मई को रात 11.30 बजे उसने पुराने सदर थाने से यूनियन चौराहा जाने के लिए एक मोटरसाइकिल वाले से लिफ्ट ली थी. उसने उसे यूनियन चौराहे पर रुकने को कहा तो वह मोटरसाइकिल तेजी से भगाकर आगे ले गया. वहां पर 3-4 लोग बैठे हुए थे जिनके हाथ में डंडे और बेल्ट था. उन लोगों ने भूपेंद्र के मुंह को ढंककर मारपीट की जिससे उसकी आंख और सिर में चोट आ गई. बदमाशों ने उससे मोबाइल और 1000 रुपये भी छीन लिए.

6 महीने बाद पुलिस के हत्थे चढ़े

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जैसलमेर सुधीर चौधरी ने शहर कोतवाल सवाई सिंह के नेतृत्व में एक टीम बनाकर मामले में कार्रवाई का आदेश दिया था. मुखबिरों से जानकारी मिलने पर पुलिस ने वारदात में वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपी राजेन्द्र सिंह, व स्वरूप सिंह को कोर्ट में पेश कर पीसी रिमांड में लिया।.दोनों आरोपियों को पकड़ने में शहर कोतवाल सवाई सिंह, एएसआई दीनदयाल, कॉन्स्टेबल हिंगलाज दान, विक्रम सिंह और जुगता राम की अहम भूमिका रही.

thebawal
Author: thebawal

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Bilaspur Happening.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स