धोलिया गांव में दर्दनाक हादसा: ट्रेन की चपेट में आने से 16 वर्षीय छात्र की मौत

Picture of Thebawal

Thebawal

जैसलमेर। लाठी थाना क्षेत्र के धोलिया गांव में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। 16 वर्षीय पीयूष विश्नोई की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। पीयूष गायों को बचाने के लिए रेलवे ट्रैक पर दौड़ा था, लेकिन पैर फिसलने से वह ट्रेन के नीचे आ गया।

गायों को बचाते हुए गई जान

जानकारी के अनुसार धोलिया गांव निवासी पीयूष विश्नोई पुत्र भोलाराम विश्नोई गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे गांव के पास जंगल में गायें चराने गया था। इसी दौरान गाय रेलवे ट्रैक पर चढ़ गई। तभी लालगढ़-जैसलमेर एक्सप्रेस पोकरण से जैसलमेर की ओर आती दिखी।
पीयूष ने ट्रेन से गायों को बचाने की कोशिश की, लेकिन हड़बड़ाहट में उसका पैर फिसल गया और वह पटरी पर गिर पड़ा। ट्रेन गुजरने से पहले वह उठ नहीं पाया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

आधा घंटे तक खड़ी रही ट्रेन

हादसे के बाद ट्रेन चालक ने तुरंत ट्रेन रोक दी और अधिकारियों को सूचना दी। करीब आधा घंटे तक ट्रेन घटनास्थल पर खड़ी रही। इसके बाद शव को ट्रेन के जरिए लाठी रेलवे स्टेशन लाया गया। सूचना मिलते ही लाठी थाना प्रभारी राजेंद्र खदाव, एएसआई किशनसिंह भाटी व पुलिस दल मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए लाठी हॉस्पिटल ले जाया गया और बाद में परिजनों को सौंप दिया गया।

10वीं क्लास का छात्र था पीयूष

पीयूष मात्र 16 साल का था और 10वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा था। उसके पिता किसान हैं और परिवार में तीन भाई-बहन हैं। पीयूष सबसे छोटा था। उसकी असमय मौत से गांव में गहरा शोक छा गया है।

Thebawal
Author: Thebawal

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Bilaspur Happening.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स